मारे गए इमाम के पिता से ओवैसी ने की फोन पर बात




नई दिल्ली : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के ठीक बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क गई थी । यहां कुछ लोगों ने एक मस्जिद पर हमला कर दिया और उसमें आग भी लगा दी । गुरुग्राम की मस्जिद में 31 जुलाई की रात भीड़ ने हमला किया । इस हमले में मस्जिद के 22 साल के नायब इमाम साद की हत्या कर दी गई । मौलवी साद के भाई अनवर ने मीडीया को बताया था कि, वो अपने भाई के शव को लेकर बिहार से सीतामढ़ी में मां-बाप के पास घर लेकर जाएंगे ।

इस बीच बुधवार को साद के पिता से एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने फ़ोन पर बात की है । इस बातचीत को ओवैसी ने ट्विटर पर साझा किया है । ओवैसी के री-ट्वीट किए वीडियो में साद के पिता ने जो कुछ कहा वो सुना जा सकता है ।

साद के पिता मुश्ताक ने ओवैसी से कहा, ''हम लोगों को निशाना बनाया जाता है । मौलवियों, दाढ़ी वालों को निशाना बनाया जाता है । न रेहड़ी लगाने देते हैं न पटरी लगाने देते हैं । जहां कहीं दाढ़ी वाले को देखता है वहीं टूट पड़ता है । ये कहां का इंसाफ़ है?''

ये सुनकर ओवैसी कहते हैं कि बिलकुल सही बात है । ओवैसी से साद के पिता मुश्ताक कहते हैं, ''कुर्ते पायजामे वाले को देखकर जलन होती है । आदमी कौन सा लिबास पहने । अंग्रेज़ों का लिबास पहनेगा? हम ईमान वाले हैं तो ईमान वाला लिबास पहनेंगे कि अंग्रेज़ों वाला लिबास पहनेंगे ।''

ये सुनकर ओवैसी जवाब देते हैं, ''बिलकुल सही कह रहे हैं । हम भी आपसे आकर मिलेंगे । हम तो बोलेंगे ही, बात उठाएंगे । आप हिम्मत से काम लीजिए ।''




[अन्य महत्वपूर्ण खबरों का नोटीफिकेशन पाने के लिए, खडे बोल न्यूज़ वेबसाइट की सदस्यता जरूर लें । ]

एक टिप्पणी भेजें

धन्यवाद् आपकी राय महत्वपूर्ण है ।

और नया पुराने